
*ग्राम कुमरोल का मुख्य मार्ग बना कीचड़ का दलदल — स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण तक बेहाल, जिम्मेदार बेखबर*
*रिपोर्टर रमजान खान*
दमोह/बटियागढ़।
ग्राम पंचायत सैडारा अंतर्गत आने वाला गांव कुमरोल इन दिनों बदहाल सड़क व्यवस्था से जूझ रहा है। बरसात शुरू होते ही गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ से लबालब हो गया है, जिससे ग्रामीणों सहित स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ती है और स्कूल, बाजार आदि तक पहुँचने का यही एकमात्र रास्ता है। कीचड़ और फिसलन के कारण छोटे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है। वहीं, बुजुर्ग और महिलाएं भी रोजमर्रा के कामों के लिए घर से निकलने में डर महसूस कर रहे हैं।
आश्चर्य की बात यह है कि यह स्थिति कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन संबंधित पंचायत और तहसील प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा।
क्या कहता है जनमत:
ग्रामीणों का आरोप है कि चुनावों के समय नेताओं द्वारा पक्की सड़क बनाने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन आज स्थिति यह है कि बच्चे गिरकर चोटिल हो रहे हैं और वाहन चालक फिसलन से जान जोखिम में डाल रहे हैं।
अब देखना होगा कि जिम्मेदार कब जागते हैं और गांव कुमरोल की सड़कें कब दलदल से राहत पाती हैं।