
श्री दुग्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय में सम्पन्न हुई जनपदीय संस्कृत प्रतिभा खोन प्रतियोगिता परीक्षा।
संस्कृत महाविधालय में संस्कृत प्रतिभा खोज पर्वका आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारम्भ हवन पूजन व शंखध्वनि के साथ फरमम हुआ। जिनका विद्यालय निरीक्षक श्री राजीव कुमार ने रिबन/फीता काटकर कार्यडम का श्रीगणेश किया। प्रबन्ध समिति के प्रबन्धक श्री संजय कुमार अग्रवाल (C.A) व कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक श्री वेदप्रकाश शुक्ल न सुनीनशास्त्री संस्कृत विद्यालय बीसलपुर आदि 35. संस्कृत संस्थान लखन सग प्रदत्त कम्प्यूटर सेट व पुस्तकों स आदि का अनावरण किया। कार्यक्रम में स्वागत का दौर चलता रहा। महाविद्यालय को 151 कुर्सी भेज दान देने वाने डा. संजीव अग्रवाल व पटले दान देने वाले डॉ० गजेषु सिंह का स्वागत सम्मान किया गया गया। । आज के इस कार्यक्रम में
प्रबन्ध समिति के अध्ययन श्री प्रकाश नीर एवं सदस्यगम वपदाधिकारियों में डॉ० विनय कुमार गर्ग (अंफेसर) डा. अमित कुमार सक्सेल, श्री अनिल कमल सक्सेना श्रीविकास अग्रवाल, श्री विशन कोकरा, श्री तेजनारायण आर्य आदि उपस्थित रहे। संस्कृत अतिथि के रूप में श्री हेमदेव भार्य सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, संस्कृत विद्यालय कनाकोर एवं श्रीमती ऋतु, संस्कृत प्रवका रामा इंटर कालेज उपश्थित रहे।
संस्कृत प्रतियोगिता में गीत प्रतियोगिता में शिवांग पाण्डेय प्रथम, प्रणव द्वितीय तथा मानसी देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में श्रेयल मित्तल प्रथम, रुद्रांश शर्मा द्वितीय तथा प्रांजलमोर्य तृतीय स्थान पर रहे। सान्त्वना पुरुस्कार तनु गौड, मानस पांडेय, गुलसंबा, योग्यता, दित्या सक्सेना, तान्या को दिया गया। पुरुस्कार । में श्री रोहिताश्व गंगवार उमाचार्य ज गंगवार प्रधानाचार्य जहानाबाद इ.क, संयोजक श्री विश्राम सिंह, डॉ. तोहत्तर पाल प्रभारी प्राचार्य, संजीव गंगवार, मंजूरानी, विनोदपाण्डेय,भूपदत्त शर्मा, महावीर जलद मिश्र पूजा, यामिनी गंगवार, गिंगवार, उमेश चन्द, कृष्ण सैनी, सोमवती, उषा सेनी, साचे सुप्ता, अर्चना आई आदि ने सहा किया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य-डॉ. तोहत्तर पाल ने किया। संस्कृत विद्यालय के विद्याधिरत में गौरव कुमार झण्णा शर्मा, रेखारनी, सुमंगला गंगवार, रामानुज अवस्थी, नीरू आदि को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया!