
रिपोर्टर=आरिफ खान आगर मालवा
आगर मालवा। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सलभ भदौरिया एवं संभागीय अध्यक्ष मनोज जैन जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के निर्देश पर अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 15 जुलाई मंगलवार को आगर-मालवा एवं सुसनेर में पोस्टकार्ड अभियान चलाया और मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम पोस्टकार्ड लिखकर के पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, भोपाल के मालवीय नगर में स्थित पत्रकार भवन को वापस दिए जाने, श्रद्धा निधि के नियमों से अधिमान्यता की शर्त को हटाए जाने व सभी जिलों में पत्रकार भवन की नि:शुल्क व्यवस्था करने व टोल टैक्स में रियायत उपलब्ध कराने एवं पत्रकार बीमा योजना को उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर नि:शुल्क योजना की तरह लागू करने की मांगे की है। इस अवसर पर श्रमजीव पत्रकार संघ की सूचना इकाई के वरिष्ठ पत्रकार नजीर अहमद महेंद्र परमार जिला महासचिव अरुण फुलेरा ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा कानड़ ब्लॉक अध्यक्ष गौरीशंकर सूर्यवंशी सत्यनारायण शर्मा दिलीप जैन बहादुर सिंह नितिन शर्मा जहीरूद्दीन आदि मौजूद रहे।