A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

रीठी में योग दिवस पर हुआ योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रीठी में पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक रूप से जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित मांगलिक भवन में योगाभ्यास का आयोजन किया गया।

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रीठी में पुलिस और शिक्षा विभाग द्वारा सामूहिक रूप से जनपद पंचायत कार्यालय में स्थित मांगलिक भवन में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। इसमें रीठी थाना पुलिस सहित उत्कृष्ट विद्यालय, कन्या हाई स्कूल व प्राइवेट संस्थाओं के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। तत्पश्चात संधि योग शरीर संचालन, स्फूर्ति योग एवं आसनों में ताड़ासन वृक्षासन अर्थ कटि चक्रासन भद्रासन, मंडूकासन, वज्रासन दंडासन आदि योगा रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के द्वारा विधिवत करवाए गए साथ ही प्राणायाम प्राण स्वरूप परमात्मा को ध्यान करते हुए प्रणवनाद के साथ भरसि़्का कपालभाति उज्जिवनी शीतली एवं अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम करवाए गए। थाना प्रभारी ने अपने उद्बोधन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

वहीं रीठी विकास खंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरवा टोला में भी प्राचार्य एसपी दहायत के निर्देशन में विद्यालय के स्टाफ सहित छात्र-छात्राओं ने योग किया। दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में जहां छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। वहीं सभी ने शपथ ली कि हम नशा नहीं करेंगे। नशे से जहां एक ओर आर्थिक हानि होती है वहीं दूसरी ओर समाज में अपराध भी बढ़ते हैं। विद्यार्थी जीवन एक तपस्या है, निरोगी रहने के लिए दैनिक जीवन में योग को अपनाना आवश्यक है। इस दौरान सभी ने पौधे रोपित करने व उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वल्पाहार भी किया। इस दौरान प्राचार्य एसपी दहायत, प्रतिपाल सिंह ठाकुर, मित्ती विश्वकर्मा, शिवम् बर्मन सहित अन्य जन उपस्थित थे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!