A2Z सभी खबर सभी जिले की

चरण पहाड़ी मंदिर में भेंट स्वरूप दिया लाउडस्पीकर

 

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता

जायंट्स ग्रुप ऑफ कामवन द्वारा कामवन के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चरण पहाड़ी पर जहां भगवान श्री कृष्ण के चरण चिन्ह प्राकृतिक रूप से बने हुए हैं वहां मंदिर में भजन एवं कीर्तन के लिए एक लाउडस्पीकर का सेट भामाशाह डॉ संजय शर्मा के सहयोग से भेंट किया गया ! कामां के दिव्या पर्वतों की श्रृंखला में चरण पहाड़ी पर एक बहुत ही प्राचीन मंदिर स्थित है पूर्व में भी जायंट्स ग्रुप द्वारा वहां पर पक्षियों के लिए एक चुग्गा घर का निर्माण भी करवाया गया है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में मोर तोता व अन्य पक्षी आकर के अपना आहार ग्रहण करते हैं। यह स्थल बहुत ही रमणीक और मनोरम बना हुआ है व धार्मिक आस्था का केन्द्र है। यहां पर सैकड़ो की संख्या में तीर्थ यात्री प्रतिदिन मंदिर में दर्शन करने आते है। इस अवसर पर जायंट्स ग्रुप के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल हरि कुम्हेरिया  हरप्रसाद नाटाणी उमाशंकर शर्मा सुरेश सोनी सुनील तमोलिया व अन्य साथी भी उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!