
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां
कामॉं:– व्यापार महासंघ कामां के तत्वाधान में कल्याणं करोति नेत्र संस्थान द्वारा श्री बब्बू सरदार जी आरा वालों के यहां स्थित मैरिज होम पर प्रति माह की 13 तारीख को एक नेत्रों का जांच शिविर लगाया जाता है जिसमें ऑपरेशन वाले मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन के लिए अस्पताल तक लाने, ले जाने, रहने व खाने तथा ऑपरेशन की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाती है जिसमें मरीज से कोई भी किसी प्रकार शुल्क नहीं लिया जाता है। आज सरदार जी आरा वालों के यहां यह कैंप लगाया गया जिसमें करीब 110 मरीजों द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई गई व उनको आवश्यक दवा व चश्मा भी प्रदान किए गए तथा करीब 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया जिसमें सभी के ऑपरेशन निशुल्क रूप से कल्याणं करोति अस्पताल जंचोंदा ले जाकर कराए जाएंगे व आवश्यक दवा तथा चश्मा भी निशुल्क प्रदान किए जाएंगे इस सेवा कैंप में डॉक्टर सुमित सिंह जी ने अपने साथियों के साथ अपनी सेवाएं देकर मरीजों की संतुष्टि पूर्वक जांच की तथा सहयोगी के रूप में मदन सिंह जी एवं सचिन सारस्वत जी भी उपस्थित रहे। तथा व्यापार महासंघ के पदाधिकारी श्री हरिओम सोनी विपिन गोयल बब्बू सरदार जी डिम्पल शर्मा राजू शर्मा व जायंट्स ग्रुप आफ कामवन के संस्थापक अध्यक्ष हरी कुम्हेरिया व फेडरेशन ऑफिसर हरप्रसाद नाटाणी व अन्य साथी उपस्थित रहे।