A2Z सभी खबर सभी जिले की

दौसा जिले में करोड़ी से लोटवाड़ा जाने वाले रास्ते में नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला

हत्या कर शव को फेंक दी बाणगंगा नदी में

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा खबर दौसा जिले के करोड़ी से लोटवाड़ा जाने वाले रास्ते में नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला है।मरने वाला व्यक्ति शिवराम दुलावा हैं जिले के बैजूपाड़ा थाना इलाके में स्थित लोटवाड़ा और करोड़ी गांव के बीच में स्थित बाणगंगा नदी में बुधवार सुबह एक शव पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. प्रथम दृष्टया मामला का हत्या का लग रहा है, पुलिस भी हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं. ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है, जिसके चलते मौके पर एफएसएल और एमओबी टीम को मौके पर बुलाया है. टीम मौके से साक्ष्य जुटाएगी. हत्या के मामले में हर एंगल से पुलिस की जांच जारी है रोहिताश देवंदा, डीएसपी, बांदीकुई बता दें कि, जिले के बैजूपाड़ा थाना इलाके में स्थित बान गंगा नदी में सुबह शौच करने के लिए आए लोगों को एक शव पड़ा हुआ मिला. इस दौरान स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. सूचना मिलते ही बांदीकुई डीएसपी रोहिताश देवंदा, बैजूपाड़ा थाना प्रभारी जनमेजाराम, मानपुर डीएसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को एम्बुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगे, लेकिन लोगों ने विरोध शुरू कर दिया पढे़ं फोन पर हुई कहासुनी, फिर बदमाशों ने युवक पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, मौत मौके पर ही धरने पर बैठे ग्रामीण : पुंडरपाड़ा सरपंच रामस्वरूप मीना ने बताया कि शिवराम मीना (40) पुत्र समोत्त्या मीना निवासी दुलावा ढाणी की कुछ लोगों ने हत्या कर शव को बाणगंगा नदी में पटक दिया है. ऐसे में जब तक मामले का खुलासा नहीं होगा तब तक मृतक के शव को उठाने नहीं दिया जाएगा. इस दौरान मौके पर मौजूद कई ग्रामीणों ने मौके पर धरना शुरू कर मामले का खुलासा करने मांग की है घटनास्थल से 7 किमी दूर मिली बाइक : ग्रामीणों के अनुसार मृतक का मंगलवार सुबह कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. ऐसे में आशंका है कि उन्हीं लोगों ने व्यक्ति की हत्या की है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का शव जिस जगह पर पड़ा मिला, उससे करीब 7 किलोमीटर दूर मृतक की बाइक खड़ी मिली है.

Back to top button
error: Content is protected !!