अन्य खबरे

कटनी जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

बहोरीबंद के कुआं गांव में इमली का पेड़ गिरने से घायलों का उपचार जारी

सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री यादव ने एसडीएम बहोरीबंद को मौके पर भेजा

कटनी। विकासखंड बहोरीबंद के ग्राम पंचायत कुआं में आंधी बारिश की वजह से आज़ बुधवार की सुबह अचानक बीच सड़क में गिरे पुराने इमली के पेड़ से चार व्यक्ति घायल हुए हैं। जिला प्रशासन की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की वजह से तत्काल सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों का उपचार शासकीय स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद में किया जा रहा है। आवागमन सुगम और सुचारु बनाने पेड़ को सड़क से हटाया जा रहा है।
इमली के पेड़ गिरने और लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने तत्काल मौके पर एस डी एम बहोरीबंद श्री राकेश कुमार चौरसिया को भेजा। जहां पहुंच कर श्री चौरसिया ने घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। अब वर्तमान में इमली के पेड़ के हटाने की कार्यवाही की जा रही है। मौके पर मौजूद एस डी एम ने बताया की,घायलों में कुआं निवासी 21 वर्षीय रोहित गुप्ता, ग्राम भखरवारा निवासी 45 वर्षीय नन्हे लाल एवं 40 वर्षीय अर्जुन यादव और ग्राम किरहाई पिपरिया निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद साकिर शामिल हैं। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।मौके पर पुलिस बल भी मौजूद है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!