
नरसिंहगढ़ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत विकासखंड नरसिंहगढ़ के ग्राम खेड़ी, गनियारी, छोटा बैरसिया एवं उंकारपुरा में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन-जन तक पहुँचाना एवं सामूहिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा। यह अभियान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माननीय उपाध्यक्ष मोहन नागर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पर्यावरणीय संकट, वृक्षारोपण की आवश्यकता और सामाजिक सहभागिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। विद्यालय के छात्रों को उन्होंने विशेष रूप से प्रेरित किया तथा वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से पेड़ों की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्ता भी समझाई। वृक्षारोपण स्थलों में प्रमुख रूप से शामिल रहे संवाद सत्र के दौरान बच्चों ने “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के भावार्थ को समझते हुए पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम में राजगढ़ जिले से जिला समन्वयक प्रवीण पवार एवं ब्लॉक नरसिंहगढ़ से खजानसिंह ठाकुर ग्राम खेड़ी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में सामूहिक पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर रामेश्वर दांगी (पटेल साहब), रामेश्वर दांगी, सरपंच शिवनारायण वर्मा , ग्राहक पंचायत के प्रांत सचिव राजेश दांगी, प्राचार्य गुप्ता, ओम दांगी, मांगीलाल शर्मा, समिति के सदस्य, मेंटर्स हरिओम जाटव, अमिय कश्यप और सीएमसीएलडीपी के छात्र व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम गनियारी में हेमराज गुर्जर, जनपद सदस्य श्री लखन भंडारी, श्री गजराज सिंह गुर्जर,आनंद मोहन व्यास, पूर्व सरपंच लखन नागर, इकलेश नागर, ब्रजमोहन राठौर,राधेश्याम जायसवाल,राहुल नागर सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत करने और सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।