
अनु रंगा जैसलमेर 9460310002
फलोदी
सरकारी
अस्पताल में नौकरी करने वाले एक शक्स पर उसकी ही पत्नी ने दूसरी लड़की से अवैध संबंध रखने और सास-ससुर को उक्त बात बताने पर उसे दहेज के लिए तंग व परेशान करने का मामला दर्ज करवाया है। फलोदी थाने में विवाहिता ने थाने में दी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार एक महिला ने अपने पति हेमन्त, ससुर शिवप्रकाश, सास जयश्री वंगैरा के
बद की बाम है, है, ससे
खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पति के दूसरी लड़की के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति का शादी से पहले दूसरी औरत के साथ संबंध थे, लेकिन उक्त बात छिपाकर मेरे साथ छल करते हुए उक्त शादी करवाई। जानकारी होने पर समझाईश की तो ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया, जिससे मेरा जीवन नारकीय हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।