देश
Trending

बरसात में बह गया बांस का पुल, कोरापुट के 80 गांवों का संपर्क टूटा

स्थायी पुल निर्माण की उठी मांग, विधायक को सौंपा गया ज्ञापन

कोरापुट (ओडिशा): कोरापुट ज़िले के नंदपुर थाना अंतर्गत लमतापुट ब्लॉक के उम्बेल पंचायत और सेमिलिगुड़ा ब्लॉक के राजुपुट पंचायत को जोड़ने वाला अस्थायी बांस का पुल भारी बारिश के कारण बह गया है। इस पुल के बह जाने से उम्बेल पंचायत के तेन्तुलीपड़ा, उम्बेल, डुमुरिपुट, बंकेइपुट, मेडिपुट और हिंगइपुट गांवों का संपर्क राजुपुट पंचायत के पोड़ागुड़ा, मुखबिडेई, पात्रपुट, रसायपुट, राजुबिडेई, चालाणपुट, सानबडेंगा और बड़ाबडेंगा गांवों से टूट गया है।

लगातार हो रही बारिश और कोलाब जलभंडार में जलस्तर बढ़ने से दो पंचायतों के लोग अन्य इलाकों से पूरी तरह कट गए हैं। पुल के बह जाने से उम्बेल पंचायतवासियों को सेमिलिगुड़ा और सुनाबेड़ा शहर जाने के लिए अब करीब 60 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों ने पहले भी कोरापुट विधायक को ज्ञापन सौंप कर कोलाब जलभंडार पर स्थायी पुल निर्माण की मांग की थी और अस्थायी बांस पुल की दुर्दशा भी दिखाई थी। अब एक बार फिर 7 पंचायतों के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार से तेन्तुलीपड़ा-पोड़ागुड़ा के बीच स्थायी पुल निर्माण की मांग दोहराई है।

उल्लेखनीय है कि अपर कोलाब जलभंडार के चलते लमतापुट और सेमिलिगुड़ा ब्लॉक के लगभग 80 गांवों के लोग वर्षों से कटे हुए जीवन जी रहे हैं। ग्रामीणों की यही पुकार है—”आखिर कब बनेगा पुल? कब खत्म होंगी हमारी परेशानियां?” अब सबकी निगाहें सरकार की ओर टिकी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!