
आजमगढ़ नेहरू हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश मंत्री मा0 श्रीमती मीना चौबे जी व विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष माननीय साकेत सिंह सोनू जी जिला अध्यक्ष आजमगढ़ माननीय ध्रुव कुमार सिंह जी के साथ जिले के कोने-कोने से उपस्थित पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में वक्ताओं ने 25 जून 1975 को काला दिवस के रूप में याद किया तथा आपातकाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कर्मठशील सेनानियों और महान विभूतियों को स्मरण कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस सरकार द्वारा घोषित किए गए इस काले अध्याय को देश कभी भूल नहीं सकता । सभी पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। संगोष्ठी का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा द्वारा किया गया।