
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग जिले के कुम्हेर थाना क्षेत्र के एक गॉंव में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है! युवती पास के ही गॉंव सोगर में एक लाइब्रेरी में पढने जाती थी वहीं के एक युवक जो कि लाइब्रेरी का मालिक बताया लड़की की फोटो ले उसे आये दिन ब्लैकमेल करता था , फोन नम्बर बदल बदल कर उसको उसके परिजन को फोन व मेसेज कर प्रताड़ित करता था ! मानसिक परेशानी झेल रही युवती ने फांसी का फंदा लगाने से पूर्व अपना वीडियो बनाया ततपश्चात अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी!जानकारी मिलते ही परिजन युवती को अस्पताल ले गए, परन्तु देर हो जाने की वजह से युवती की जान चली गयी पोस्टमार्टम कर युवती का शव परिजनों को सौप पुलिस जुटी आरोपी सूरज सोगरवाल पुत्र योगेंद्र सोगरवाल की कार्यवाही में !
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां