
खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी वेदांता एल्यूमिनियम ने ओडिशा में 1.28 लाख करोड़ रुपये के मेगा प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इस परियोजना के तहत धेनकानाल जिले में 3 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) क्षमता वाला एल्यूमिनियम स्मेल्टर और 4,900 मेगावॉट का कैप्टिव पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
यह ऐतिहासिक निवेश मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की अध्यक्षता में हुई 41वीं उच्चस्तरीय मंजूरी समिति (HLCA) बैठक में स्वीकृत हुआ। परियोजना से 30,000 प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष नौकरियां पैदा होने की संभावना है।
वेदांता पहले से ही लांजीगढ़, झारसुगुड़ा और जयपुर में एल्यूमिनियम व क्रोम खनन कार्यों में सक्रिय है। कंपनी का ओडिशा में कुल निवेश 1 लाख करोड़ रुपये से पार हो चुका है।
इस बीच, HLCA ने राज्य के छह जिलों में सात अन्य मेगा परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है, जिनमें रसायन, इस्पात, वस्त्र और धातु क्षेत्रों से जुड़े निवेश शामिल हैं। इन परियोजनाओं से 60,200 से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
ओडिशा अब उद्योग जगत के लिए एक नई संभावनाओं की भूमि बनकर उभर रहा है।