A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबलिया
Trending

बाल विकास परियोजना कार्यालय का हुआ विधि विधान के साथ उद्घाटन…..

पंकज मास्टर(अखंड भारत न्यूज)





बलिया ।।  जिले के बैरिया तहसील क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत देवराज बह्मम मोड़ लालगंज मार्ग पर किराए के भवन में कार्यालय बाल विकास परियोजना अधिकारी ब्लॉक बैरिया सीडीपीओ सरस्वती सक्या की अध्यक्षता में विधि विधान के साथ भवन में पूजा पाठ हवन के साथ शुभारंभ किया गया। यह कार्यालय पहले नगर पंचायत बैरिया शकील कटरा में चल रहा था विभाग के सुविधा के वजह से इस कार्यालय को बैरिया लालगंज मर्ग
देवराज ब्रह्मम मोड पर शिफ्ट किया गया।





इस मौके पर बाल विकास परियोजना के बडे बाबू राम कुमार, सुपरवाइजर चंदा देबी, ब्लॉक क्वाडीनेटर जयराम सिंह,भानुप्रताप सिंह, दिलिप कुमार, रामेश्वर सिंह,अनजनी सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका इत्यादि मौजूद रहेे ll

Related Articles

 







 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!