A2Z सभी खबर सभी जिले की

जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने दिशा बैठक में की अध्यक्षता

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी रहे उपस्थित

कोटपूतली-बहरोड़ जिले के कोटपूतली स्थित जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा)’ बैठक की अध्यक्षता जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने की। इस महत्वपूर्ण बैठक में जयपुर ग्रामीण के विकास संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

विधायकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

बैठक में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव,कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, बहरोड़ विधायक जसवंत यादव और मुंडावर विधायक ललित यादव सहित पंचायत समितियों के प्रधान गण, नगर परिषद सभापति और नगरपालिका चैयरमेन गण उपस्थित रहे।

Related Articles

केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा जिले में चलाये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश

बैठक में प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना और अन्य योजनाओं के धरातल पर क्रियान्विति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला प्रशासन को दिए गए निर्देश

सांसद राव राजेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और आम जनता को इसका लाभ पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

Back to top button
error: Content is protected !!