
अखण्ड भारत के लिए सन्नी चावला की रिपोर्ट :-
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार, 27 मई की रात लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर लीग स्टेज का अंत जीत के साथ किया। आरसीबी की यह 14 मैचों में 9वीं जीत रही और टीम 19 पॉइंट्स के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही।
आरसीबी ने इस जीत के साथ इतिहास भी रचा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के इतिहास की अब पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने लीग स्टेज में घर के बाहर खेले अपने सभी मैच जीते हैं। बता दें, लीग स्टेज में सभी टीमों को 14 मैच खेलने का मौका मिलता है जिसमें 7 मैच घर पर तो सात मैच घर के बाहर होते हैं। RCB का पिछला मैच SRH के खिलाफ लखनऊ में ही था, न्यूट्रल वेन्यू होने की वजह से यह मैच अवे मैच में काउंट नहीं हुआ।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस 2012 में 7-7 मैच जीतने में कामयाब रही थी, मगर उस समय लीग स्टेज में 16 मुकाबले खेले जाते थे जिसमें 8 मैच टीमों को घर पर और इतने ही मैच घर से बाहर खेलने पड़ते थे।