
थाना नगला सिंगी में डबल मर्डर के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान किए गए गिरफ्तार अपराधियों पर 20-20 हजार रुपए का इनाम घोषित था जो टूंडला के गांव टीकरी में पिता पुत्र की जमीन को लेकर की गई थी दिनदहाड़े हत्या जो हत्या मैं मरने वाला युवक नितिन यादव इसरो चंद्रयान में वैज्ञानिक भी था थाना नगला सिंह की पुलिस एक युवक को मुठभेड के दौरान पहले भेज चुकी है जेल बाकी अन्य अपराधियों की पुलिस की तलाश जारी फिरोजाबाद एसपी सौरभ दीक्षित के आदेश अनुसार अपराधियों को शरण देने वाले एक युवक को भी कार्रवाई कर भेजा गया जेल