
संवाददाता रामगोपाल बैरवा दौसा
खबर दौसा से राम शरण थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा का उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर व पूरे दौसा जिले में एक नंबर थाने का सौंदर्य करण करवाने पर व इनके कार्यकाल में 8 महीने के अंदर 250 मुकदमे परिवाद सहित दर्ज हुए जिनमें से 160 मुकदमा में आपसी समझौते करवा कर आपसी भाईचारे की मिसाल कायम की उनके कार्यों के प्रति संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम एल डीडवाना राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानवअधिकार संस्था की पूरी टीम ने थाना अधिकारी महोदय को माला पहनाकर संस्था का सम्मान प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया संस्था के पदाधिकारी राकेश निरंकारी लालसोट बलराम बैरवा लालसोट राजू लाल डीडवाना कानाराम मीणा रामगढ़ पचवारा टिंकू लालसोट सियाराम लालसोट आदि मौजूद रहे