A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकौशाम्बी

सिराथू तहसील अंतगर्त शहजादपुर गाँव मे हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया

संवाददाता: महताब हुसैन

धूमधाम से मनाया गया हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा का सालाना उर्स

सिराथू तहसील अंतर्गत शहजादपुर गाँव मे हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया

कौशाम्बी।सिराथू तहसील अंतर्गत शहजादपुर गाँव मे हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा का उर्स मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया। सिराथू तहसील अंतर्गत शहजादपुर गाँव मे हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा का सालाना उर्स सोमवार को अकीदत और एहतेराम के साथ मनाया गया। सुबह मजारे पाक का गुस्ल एव चादर पोशी व कुरआन ख्वानी से शुरू हुआ। उर्स देर रात नातिया व तकरीर के साथ खत्म हुआ। दिन भर भारी संख्या में जायरीनों का बाबा के मजार पर आना जाना लगा रहा। भारी संख्या में लोगों ने मन्नतें मांगीं और फातेहा पढ़ा। इस दौरान भारी संख्या में लोग शामिल हुए। हजरत सैय्यद सालार हसन बाबा उर्स में अकीदत मंदों की भीड़ बढ़ती रही। इसके भारी संख्या में हिंदू और मुसलमानों के उर्स में मौजूद लोग शिरकत करने से गंगा जमुनी तहजीब का मरकज बना हुआ है। बाबा के मजार पर एक ओर जहां भारी संख्या में मुसलिमों की भागीदारी होती है तो वही हिंदू आस्थावानों की गिनती भी कम नहीं होती। देर रात महफिले शमा का कार्यक्रम शुरू रहा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!