व्यापार मंडल ककराला की ओर से सैयद इब्राहिम बाबा के उर्स पर चादर पेश की गई
ककराला (बदायूं), 20 अप्रैल 2025: सैयद इब्राहिम बाबा के सालाना 411वें उर्स के मौके पर व्यापार मंडल ककराला की ओर से बड़ी अकीदत के साथ चादर पेश की गई। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर अमन, भाईचारे और क्षेत्र की तरक्की के लिए दुआ मांगी। चादरपोशी के दौरान माहौल पूरी तरह रूहानी और श्रद्धा से भरा रहा। बड़ी संख्या में अकीदतमंद और जायरीन दरगाह पर पहुंचे और मन्नतें मांगीं। उर्स के मौके पर धार्मिक कार्यक्रमों के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने शिरकत की।