
रेलवे स्टेशन के पास होटल में लगी भीषण आग , एक युवक की जलकर मौत
सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह बड़ी घटना हुई । यहां एक होटल में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई । इसमें जलने से प्रतापगढ़ के एक युवक की मृत्यु हो गई । होटल दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं । पुलिस व दमकल की टीमों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोशनी होटल बना हुआ है । इसमें पांच छह कमरे हैं । प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर निवासी संदीप गुप्ता ने सुबह ही यहां कमरा लिया था । अन्य कमरों में भी लोग थे । अचानक शार्ट सर्किट लग गई । पुलिस ने सभी लोगों को बाहर निकाला और आग बुझाने लगी । इसमें नीचे कुछ दुकानें भी बनी हैं , जो आग को चपेट में आ गईं । रेलवे स्टेशन के भीड़भाड़ वाले इलाके में लगी आग में अफरा तफरी मच गई ।