
हाथरस हादसा : हेलिकॉप्टर से था बाबा पर फूल बरसाने का प्लान
साकार हरि के पास है अपनी फौज ; खुद रह चुका है दारोगा बाबा के बारे में कुछ लोग कहते हैं कि ये यूपी पुलिस में दारोगा हुआ करते थे । कुछ इसे आईबी से जुड़ा भी बताते हैं । इसीलिए बताया जाता है बाबा पुलिस के तौर – तरीकों से परिचत है । वर्दी धारी स्वयंसेकों की लंबी – चौड़ी फौज खड़ी करने में यह काफी मददगार साबित हुआ । सबसे पहले तो यह जान लें कि साकार हरि के कार्यक्रमों इनके शिष्यों की भारी भीड़ जुटती है । कई बार तो इनकी संख्या दो से तीन लाख तक पहुंच है । बाबा साकार हरि में अगाध श्रद्धा रखने वाले इनके शिष्य बेहद अनुशासित होते हैं । बाबा अगर तपती दोपहरी या भीषण बारिश में भी खड़े रहने को कह दे तो मजाल क्या कि कोई टस से मस हो जाए । इन शिष्यों में बड़ी संख्या दलित वर्ग के लोगों की है । जुलाई 2022 में इनके शिष्यों ने जोर – शोर से प्रचार किया कि सत्संग में आए श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए । अति आत्मविश्वास से भरे बाबा के शिष्यों ने प्रशासन से इसकी अनुमति तक नहीं ली थी । कार्यक्रम स्थल पर हेलिकॉप्टर फूल भरकर तैयार खडा था । लेकिन प्रशासनिक अनुमति न मिल पाने की वजह से हेलिकॉप्टर उड़ नहीं पाया । बताया जाता है कि बाबा इस पर आयोजन से जुड़े शिष्यों पर खासे नाराज भी हुए
थे ।