
लहार नगर एवं लहार क्षेत्र वासियों सभी श्रद्धालु महानुभावों को सूचित किया जाता है “श्री वनखंडेश्वर मंदिर लहार ” कि वाउंड्री निर्माण एवं रामचरित मानस अखंड पाठ तथा संतो के भोजन व्यवस्था के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन दिनांक 19-02-2024 को प्रातः – 8:00 बजे रखी गई है। आप सभी भक्त गणों से अनुरोध है कि बैठक में पधार कर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन कर अपने विचार रखे तथा निर्माण कार्य में श्रद्धा अनुसार तन मन धन से सहयोग प्रदान कर अपना जीवन धन्य बनायें |
भवदीय..सभी भक्त जन श्री वनखंडेश्वर मंदिर लहार