A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउमरियाक्राइममध्यप्रदेश

सवांददाता दशरथ प्रसाद गौतम

खबर उमरिया जिला करकेली से

💥 *स्कूल से गिरकर रँगपंचमी के दिन छात्र की मौत*

रँगपंचमी के दिन शनिवार को प्राथमिक विद्यालय करकेली नदी टोला की छत से गिरकर छठवीं के छात्र अनुराज पिता शिवलाल प्रजापति उम्र करींब 11 वर्ष की मौत हुई है।घटना की जानकारी पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा तत्काल करकेली अस्पताल ले जाया गया ,बाद में जिला अस्पताल लाया गया,परन्तु तब तक देर हो चुकी थी,ड्यूटी चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया है।बताया जाता है कि मृत छात्र का घर विद्यालय के बगल में है,विद्यालय प्रबंधन की माने तो खेलने के उद्देश्य से छात्र विद्यालय की छत पर गया था,उतरते समय अनियंत्रित हुआ और नीचे आ गिरा,जिससे उसकी मृत्यु हुई है।सवाल इस बात का है कि विद्यालय प्रांगड़ में घटना के दौरान 8 सदस्यीय सिक्योरिटी थी,घटना दिनांक को पांचवी का रिजल्ट निकलना था,जिस वजह से विद्यालय में अधिकांश टीचर्स थे,इस बीच सबकी आंखों में धूल झोंककर छात्र कैसे छत पर चढ़ गया।फिलहाल इस मामले में नोरोजाबाद पुलिस ने मर्ग कायमी कर मामले को तफ्तीश में लिया है।इसके अलावा शिक्षा विभाग भी इस मामले में जांच समिति गठित कर जल्द पूरे मामले की जांच करेगा।

*News umaria✒️

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!