
ग्राम पंचायत नुरे की भुर्ज से बाप तक आयें दिन होने वाली दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र को सफाई कर संयोग प्रदान करते भामाशाह एवं वर्ल्ड वेलफेयर सोसायटी
बाप: ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला द्वारा आज ग्राम पंचायत नूरे की भुर्ज में भड़ला से बाप तक मुख्य सड़क के किनारे झाड़ कटाई अभियान की शुरुआत की गई, बाप से भड़ला तक जो मुख्य सड़क बनी हुई उसके किनारों पर बहुत ही ज्यादा झाड़ियां हैं जो आए दिन हो रहें दुर्घटनाओ की वजह बनती है, इन झाड़ियों के अंदर से अचानक कोई जानवर सड़क पर आ जाते जिससे आकस्मिक दुर्घटनाए होती हैं जिसमें कई लोगों की जाने तक चली जाती हैं और कई घायल हो जाते हैं, कई बेजुबान जानवर बेमौत मारे जाते हैं व कई घायल हो जाते हैं, इसको देखते हुए ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला ने भामाशाहों और ग्रामीणों के सहयोग से भड़ला से बाप तक सड़क किनारे घनी झाड़ियां को हटाया जाएगा.. संस्था के सचिव मुखतीयार अली ने कहा कि ये कार्य तीनों दिनों तक चलेगा और भड़ला से बाप तक मुख्य सड़क के किनारों पर सड़क से 8-10 फीट तक साफ की जायेगी ताकि वाहन चालकों को सड़क साफ दिखे और कोई अचानक जानवर वगैरा न आएं और दुर्घटनाएं कम हो ।
सरपच हाजी सलाम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इसी मौके पर ग्राम पंचायत नूरे की भुर्ज के सरपंच हाजी सलाम ने हरि झंडी दिखा कर जेसीबी को शुरू करवाया व इस मौके पर उद्बोधन देते हुए सरपंच जी ने कहा कि ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला का ये कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है, इससे कुछ हद तक दुर्घटनाओ में कमी आयेगी, इस मौके पर मौजूद रहें पूर्व सरपंच सदिक खां, हाजी जाकुब खां, उपसरपंच मजीज खां, अजीज खां, सदीक खां, कासम खां, शकूर खां, कासम खां, ने संस्था का व भामाशाहों का धन्यवाद किया,*”भड़ला से बाप तक सड़क किनारे झाड़ कटाई अभियान: सुरक्षित सड़कों की दिशा में ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी की पहल
बाप: ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला द्वारा आज ग्राम पंचायत नूरे की भुर्ज में भड़ला से बाप तक मुख्य सड़क के किनारे झाड़ कटाई अभियान की शुरुआत की गई, बाप से भड़ला तक जो मुख्य सड़क बनी हुई उसके किनारों पर बहुत ही ज्यादा झाड़ियां हैं जो आए दिन हो रहें दुर्घटनाओ की वजह बनती है, इन झाड़ियों के अंदर से अचानक कोई जानवर सड़क पर आ जाते जिससे आकस्मिक दुर्घटनाए होती हैं जिसमें कई लोगों की जाने तक चली जाती हैं और कई घायल हो जाते हैं, कई बेजुबान जानवर बेमौत मारे जाते हैं व कई घायल हो जाते हैं, इसको देखते हुए ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला ने भामाशाहों और ग्रामीणों के सहयोग से भड़ला से बाप तक सड़क किनारे घनी झाड़ियां को हटाया जाएगा.. संस्था के सचिव मुखतीयार अली ने कहा कि ये कार्य तीनों दिनों तक चलेगा और भड़ला से बाप तक मुख्य सड़क के किनारों पर सड़क से 8-10 फीट तक साफ की जायेगी ताकि वाहन चालकों को सड़क साफ दिखे और कोई अचानक जानवर वगैरा न आएं और दुर्घटनाएं कम हो
इस मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद थे
इसी मौके पर ग्राम पंचायत नूरे की भुर्ज के सरपंच हाजी सलाम ने हरि झंडी दिखा कर जेसीबी को शुरू करवाया व इस मौके पर उद्बोधन देते हुए सरपंच जी ने कहा कि ग्रीन वर्ल्ड वेलफेयर सोसाइटी भड़ला का ये कार्य बहुत ही सराहनीय कार्य है, इससे कुछ हद तक दुर्घटनाओ में कमी आयेगी, इस मौके पर मौजूद रहें पूर्व सरपंच सदिक खां, हाजी जाकुब खां, उपसरपंच मजीज खां, अजीज खां, सदीक खां, कासम खां, शकूर खां, कासम खां, ने संस्था का व भामाशाहों का धन्यवाद किया,
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी मोबाइल 9024706599 वाट्सएप 9928880824 न्यूज़ देने हेतु सम्पर्क करें