A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

ग्रामीण क्षेत्रों में मकान बनाने के लिए 2.50 लाख शहरी छेत्र में मात्र एक सांस्कृतिक मंच बनाने के लिए चार लाख कि राशि भारी गोलमाल

बेतुल जिले के सारणी नपा के छत्तीस वार्ड में पी एम आवास योजना का मकान बनाने के लिए कोई राशि सरकार नहीं दे रही वहीं सांस्कृतिक मंच बनाने के लिए एक वार्ड में चार लाख कि राशि क्यों दि जा रही ग्रामीण क्षेत्रों में जहां मकान के लिए दो लाख पचास हजार पीएम आवास योजना से मिल रहे तो सांस्कृतिक मंच को चार लाख  केसे मिल रहे इसकी उच्च स्तरीय जांच हो नपा सारणी के चार वार्ड में बन रहे घटिया सांस्कृतिक मंच प्रत्येक मंच पर चार लाख कि राशि भारी गोलमाल हे वार्ड 26 में बनक्षरहे सांस्कृतिक मंच का निर्माण चार लाख कि राशि में समझ से परे हे सरकार कि दोहरी नीति या नेताओं कि जेब गरम समझ नहीं आता एक मंच बनाने के लिए चार लाख। वो भी उस छेत्र में जहां कै लोगों के पास मकान का पट्टा भी नहीं है क्योंकि ये छेत्र डब्ल्यू सी एल के अंतर्गत आता है ना कि नपा सारणी के मान लो कल में वो सांस्कृतिक मंच कि छत ढह गयी कोई जान माल कि हानी हुई तो कोन जिम्मेदारी लेगा ‌जेसा कि फुटबाल ग्राउड में एक भवन निर्माण में हो चुका हे इस तरह सरकारी केसा का ग़लत उपयोग क्यो भाजपा के राज में घटिया निर्माण कि जांच कब होगी या भाजपा नेता का ठेका होने के कारण मामले को दबा दिया जाएगा कम सीमेंट कम सरिया निम्न स्तर कि लगाकर घटिया निर्माण कर रहे ओर नपा के दो इंजीनियर जो दस साल से सारणी नपा में जमे हे बराठे ओर मीणा इनके रहते हो रहा घटिया निर्माण समझ से परे हे कल में अगर मंच का छज्जा गिर गया तो कोन जिम्मेदारी लेगा जिला कलेक्टर बेतुल श्री सुर्यवंशी जी से निवेदन बेतुल के पाथाखेड़ा के चार वार्ड में बन रहे सांस्कृतिक मंच कि गुणवत्ता कि जांच कराए ताकि घटिया निर्माण ना हो ओर सरकारी पैसे का ठेकेदार ग़लत उपयोग अपने निजी कामों में न करे एक मंच के लिए चार लाख एवं मकान के लिए दो लाख पचास हजार कि राशि भारी गोलमाल कि तरफ इशारा करती है

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश नगदे बेतुल मध्यप्रदेश

्््

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!