

कांठ/छजलैट
सावन माह की कांवड़ यात्रा और मोहर्रम के त्योहार को लेकर रविवार को कांठ तहसील क्षेत्र के छजलैट थाने में भी पीस कमेटी व मोहर्रम जुलूस आयोजकों की बैठक एसडीएम कांठ विनय कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार के द्वारा की गई। जिसमें त्योहारों को आपसी सौहार्द से मनाने की अपील की गई। नई परंपरा से परहेज करने और निर्धारित रास्तों से ही मोहर्रम के जुलुस निकालने को कहा गया। लोगों की समस्याओं और सुझावों को सुनकर अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन भी दिया है। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक छजलैट लखपत सिंह सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
वहीं एसडीएम विनय कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप कुमार ने छजलैट थाने के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ भी बैठक कर दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एसडीएम और पुलिस क्षेत्राधिकारी ने संयुक्त रूप से क्षेत्र में भ्रमण कर जायजा लिया। कांवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम ने कांवड़ पथ मार्ग, मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग का भी निरीक्षण किया ओर संबंधितों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।


छजलैट में मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर भ्रमण करते एसडीएम व सीओ।