
विजिलेंस टीम ने बीएसए कार्यालय का कर्मचारी 30 हजार रिश्वत लेते पकड़ा
आगरा की सतर्कता अधिष्ठान टीम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया । एक सहायक अध्यापक ने इसकी शिकायत की थी । इस संबंध में सतर्कता अधिष्ठान थाना आगरा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । सहपऊ ब्लाक के संविलियन विद्यालय चंदवारा के सहायक अध्यापक सिद्धार्थ कुमार ने सतर्कता अधिष्ठान से शिकायत की थी । आरोप लगाया था कि निलंबन की अवधि का वेतन , वेतनवृद्धि दिलाने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि हटाने के एवज में वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ने 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है । इसमें 25 हजार रुपये बीएसए और पांच हजार रुपये स्वयं के लिए बताए हैं । पुलिस अधीक्षक विजिलेंस शगुन गौतम ने बताया कि शिकायतकर्ता सिद्धार्थ कुमार को वरिष्ठ सहायक देवेंद्र सिंह ने 30 हजार रुपये लेकर बीएसए कार्यालय के पास पहुंचने कहा । टीम ने देवेंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया ।