
इटियाथोक/गोंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक पर एक्स-रे मशीन का उद्घाटन मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने किया । इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स-रे मशीन लग जाने से आम जनमानस को जो एक्स-रे कराने के लिए मुख्यालय जाना पड़ता था। वह सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सीएमओ रश्मि वर्मा पहुंची। और उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य सुविधाएं भी है शीघ्र ही एएनएम सेंटरो पर एएनएम की सुविधा शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी । और उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से आग्रह किया कि सभी लोग आम जन्मानस को अच्छी तरीके से स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सुनील कुमार पासवान ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाएं मौजूद है। सभी लोग सुविधाओं का लाभ ले । किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें सूचित करें ।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष भाजपा इटियाथोक सत्यव्रत ओझा ने किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अभय सिंह डॉक्टर सुरेश प्रजापति,ज्योति चंद्र तिवारी, करुणा शंकर ओझा, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा ख़ुशबू शुक्ला, कमल दुबे ,एक्सरे टेक्नीशियन हरिओम यादव, फार्मासिस्ट अवधेश तिवारी ,अजय राठौर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी , आशा बहू, सामाजिक कार्यकर्ता व क्षेत्र के तमाम प्रधान व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।