
राहगीरों को पिलाया गया शरबत
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित नेशनल हाइवे के समीप श्रीहनुमत निकेतन मंदिर के सामने गुरूवार को राहगीरों को शरबत पिलाया गया। गर्मी व उमस के मौसम में शरबत ग्रहण कर राहगीर राहत में देखे गये। अभियान में पं. वज्रघोष ओझा, चंदन कौशल, मोहित, बबलू पटवा आदि रहे। इसी क्रम में असरही गांव के सामने भी आदर्श सिंह के संयोजन में राहगीरों को गर्मी से राहत के लिए शरबत वितरित किया गया। यहां कार्यक्रम में केडी मिश्र, अनिल, हरिकेश, संदीप आदि रहे।