
मॉबलिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ भारत मुक्ति मोर्चा ने खोला मोर्चा
मुसलमानों की सुरक्षा और न्याय की मांग
बढ़ती मॉबलिंचिंग और हिंसा के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील
बैतूल। भारत मुक्ति मोर्चा ने देशभर में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों और मॉबलिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में संगठन ने निर्दोष मुसलमानों की सुरक्षा और न्याय की मांग की है।
भारत मुक्ति मोर्चा ने ज्ञापन में बताया कि पिछले एक दशक से भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मॉबलिंचिंग, फर्जी गौ-कशी, लव जेहाद, और यहां तक कि पुलिस कस्टडी और चलती ट्रेनों में भी मुसलमानों की हत्याएं हो रही हैं। नफरतवादी संगठनों के द्वारा मुसलमानों के इबादतगाहों, दुकानों, मकानों और बस्तियों को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है, जो असंवैधानिक और अमानवीय है। हाल ही में, 19 जून 2024 को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मोहम्मद फरीद की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के आरोपियों को समर्थन देने के बजाय, आरएसएस, बीजेपी और बजरंग दल के लोग उन्हें बचाने में लगे हैं।
— फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए सुनवाई–
भारत मुक्ति मोर्चा ने मांग की है कि हत्या के दोषियों को कम से कम समय में फांसी या आजीवन कारावास की सजा दी जाए। हत्याओं के शिकार लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये, एक सरकारी नौकरी, और स्थायी सुरक्षा दी जाए। उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी सरकार उठाए। पूरे देश में इस तरह के अपराधों को संरक्षण देने वाले संगठनों पर तत्काल बैन लगाया जाए। गैर-कानूनी कार्यवाही से बेघर किए गए परिवारों को जमीन आवंटित कर भवन निर्माण कराकर पुनर्वास किया जाए और हुए नुकसानों की प्रतिपूर्ति की जाए। विस्थापितों को शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति के रूप में 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। इस्लाम धर्म से जुड़ी धार्मिक धरोहरों और धर्म ग्रंथों को संरक्षण प्रदान किया जाए और इस पर कठोर कानून बनाया जाए। भारत मुक्ति मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि उपरोक्त मांगों पर तत्काल कार्यवाही नहीं की गई तो वे राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस ज्ञापन के माध्यम से बैतूल भारत मुक्ति मोर्चा ने मुसलमानों की सुरक्षा और न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की है, जिससे देश में शांति और सौहार्द बना रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में रवि धुर्वे, जिला महासचिव (संगठन), भारतीय बेरोजगार मोर्चा; राज प्रधान, जिला महासचिव (व्यवस्थापन), भारतीय बेरोजगार मोर्चा, पीरथीलाल भूमरकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष आरएमबीकेएस, सुखराम निरापुरे, जिला प्रभारी बहुजन मुक्ति पार्टी, प्रमिला भूमरकर, जिला महासचिव (व्यवस्थापन), भारत मुक्ति मोर्चा महिला विंग, रामा काकोड़िया राष्ट्रीय किसान मोर्चा, बी. आर. भूमरकर प्रदेश अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा, मोहम्मद अकबर राष्ट्रीय माइनोरिटी मोर्चा, अंतूसिंह मर्सकोले राष्ट्रीय किसान मोर्चा, अमृतलाल चौकीकर जिला संयोजक एनएपीएफ, अजय पीटर जिला संयोजक राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा, बी.एल. मासोदकर प्रदेश संयोजक बहुजन क्रांति मोर्चा, दुर्गासिंह मर्सकोले प्रदेश महासचिव, राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद, रामलाल इवने जिला अध्यक्ष भारत मुक्ति मोर्चा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।