
लोगों में बिना सुविधा दिए कर वसूली करने पर नाराजगी
नगर निगम इन इलाकों में कर वसूली की तैयारी कर रहा है । सबसे बड़ी बात यह है कि आज तक इन इलाकों के लोग गांव वाली सुविधाओं में जी रहे हैं । उनके घरों पर बिल पहुंचने लगे हैं । वे इस बात से हैरान हैं कि अभी तक न तो पानी मिलना शुरू हुआ , न ही अन्य सुविधाएं , सफाई भी नियमित नहीं होती , फिर किस आधार पर बिल जमा करें । इससे सीमा विस्तार वाले इलाकों में नाराजगी भी है । वे पहले समस्याओं के समाधान और सुविधाओं को उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं । इसके बाद बिल वसूली की जाए ।