
दो किलो वाट के कनेक्शन पर चला रहे हैं एसी
अलीगढ़ । दो किलो वाट के कनेक्शन पर एसी चलाए जा रहे हैं और ई – रिक्शा की बैटरी भी चार्ज की जा रही है । इससे फॉल्ट और ट्रिपिंग की समस्या बढ़ रही है । यह बिजली चोरी विद्युत निगम अफसरों के लिए चुनौती बन रही है ।
अधिकारियों का मानना है कि कुछ लोग कम भार के कनेक्शन स्वीकृत कराते हैं और रात में एसी चलाते हैं । शहर में बड़ी संख्या में ई – रिक्शा भी हैं । जिनकी बैटरी चार्ज करने में बिजली की अधिक खपत हो रही है । इनके कनेक्शन कम वाट के हैं और खपत ज्यादा । साथ ही साथ घर में अन्य उपकरण भी चलाते हैं । इससे वैध उपभोक्ताओं के लिए समस्या बढ़
जाती है । ओवरलोडिंग से मई में 150 से अधिक ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं ।