A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

मोदी सरकार की बिहार को बड़ी सौगात रक्सौल-हल्दिया और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मंगलवार को भारतमाला शृंखला-2 के तहत बिहार से जुड़े दो एक्सप्रेस वे क्रमश: गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे और रक्सैल-हल्दिया एक्सप्रेस वे को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार की यह बिहार के लिए डबल सौगात है।

उन्होंने बताया कि रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे के तहत बिहार में 367 किमी सड़क का निर्माण होगा जबकि गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के तहत बिहार में 416 किमी सड़क का निर्माण कराया जाना है।

पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि* केंद्र सरकार ने इसके पूर्व भारतमाला शृंखला-2 के तहत वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे को अपनी स्वीकृति प्रदान की थी। इसके तहत 170 किमी सड़क बिहार से गुजरने वाली है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत अब तक पांच पैकेज में लगभग 5241 करोड़ रुपए की लागत से 136 किमी सड़क निर्माण की निविदा हो चुकी है।

इन जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे* रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे

रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस वे बिहार में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिले से गुजरते हुए झारखंड के रास्ते हल्दिया पहुंचेगा। वहीं गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले से गुजरेगा।

सामरिक लिहाज से इस सड़क का विशेष महत्व है। विजय सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विकसित भारत के निर्माण में बिहार जैसे राज्यों की निर्णायक भूमिका होगी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!