
जयपुर ग्रामीण
चौमूं शहर में मंगलवार को आतंकी हमले में मारे गए दो जनों के शव पहुंचते ही सब की आंखें नम हो गई। दो शव जो इनके रिस्तेदारों के थे उनको हरमाड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचाया गया। इधर मृतकों की खबर सुनकर लोगों ने चौमूं थाने के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलवाने की मांग की ।
गौरतलब है कि धरना प्रदर्शन सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गया था और देखते ही देखते हजारों लोग और सभी नेता भी धरने में शामिल हुए। लगातार 7 घंटे तक कड़ी धूप में लोग बैठे रहे और नारेबाजी करते रहे। अंत में राज्य सरकार और परिवार जनों के बीच 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता,दो जनों को संविदा पर नौकरी व एक सरस डेयरी का बूथ देने पर सहमति बनी।
धरना खत्म करके शवों का अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। चौमूं विधायक डॉ शिखा मील बराला, आर एल पी नेता छुट्टन यादव ने भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी।