
कैमूर जिले में दो दिन रंगों का त्योंहार होली मनाया गया रंग और अबीर से जम कर खेली होली रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को काशी नगरी के तर्ज़ पर रंगों का त्योंहार होली मनाई गई सोमवार मंगलवार को चारो तरफ़ गली चौक चौराहों पर होली की गीत गायी जारही थी सोमवार मंगलवार को सुबह से 3 बजे तक रंगों का सिलसिला चलता रहा फिर लोग नहा धोकर नये कपड़े पहन कर अबीर गुलाल ले कर एक दूसरे के घर पहुंचे और बड़ों को लगाकर आशिर्वाद लिया और छोटों को लगाकर आशिर्वाद और प्यार दिया इसी दौरान घरों में विभिन्न प्रकार के ब्यंजन बने थे जिसका लोगों ने जमकर आनन्द उठाया