A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पूरा के सभागार में केंद्र, मैं पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्व प्रधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों का जन्म आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवं उसके सुचारू रूप से संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन

🖥️ शेखपुरा/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/ केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज: शेखपुरा के सभागार में केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज, दिन गुरुवार कोप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटना राज्य स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्पावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों का जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों एवं उसके सुचारू रूप से संचालन में उनकी भूमिका विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया.
आपको बताते चलें कि, इस प्रशिक्षण में कुल 06मुखिया.4 पंचायत समिति सदस्य सहित कुल 13 सीएचओ, 17 एएनएम शामिल रही l इस कार्यक्रम का विधवक उद्घाटन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज, पटना से आए आकाश कुमार सिंह के द्वारा, कार्यक्रम प्राधिकारी एवं अन्य सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बताते चले की C3 विशेषज्ञ, बीएचएम एवं निलेश कुमार, जिला समन्वयक C3 द्वारा जन आरोग्य समिति की संरचना, इनके बीच विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप में पदासीन सदस्यों की भूमिका एवं जिम्मेदारियां, अनटाइनड फंड का न्याय संगत उपयोग, वार्षिक स्वास्थ्य कार्य योजना का निर्माण, आरोग्य दिवस का डिजिटल मूल्यांकन पत्रक, स्वास्थ्य केदो पर डिजिटल रिपोर्टिंग फॉर्म, जन संवाद के आयोजन करने के विभिन्न चरण इत्यादि पर विस्तृत चर्चा की गई।
आपको बताते चले की, C3 विशेषज्ञ के द्वारा उद्घोषणा किया गया कि शेखपुरा प्रखंड के जन आरोग्य समिति की मासिक बैठक एवं इसके द्वारा आयोजित अन्य कार्यक्रमों में C3 की फील्ड टीम दीपा भारती एवं निलेश कुमार को नियमित सहयोग सुनिश्चित होगा ताकि जन आरोग्य समिति का उद्देश्य पूर्ति किया जा सके। जन आरोग्य समिति के क्रियाकलापों को सहभागीय तरीके से पहुंचने के लिए C3 संस्था का आभार व्यक्त किया गया। आशा जताई गई कि इस प्रकार का कार्यक्रम अन्य प्रखंडों के जन्म आरोग्य समिति के सदस्यों के साथ किया जाए। ताकि पूरे शेखपुरा जिला जन आरोग्य समिति को सशक्त बनकर सेवा गुणवत्ता में सुधार लाया जा सके।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!