A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

शेखपुरा में पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत, दूसरे दिन भी नहीं मिला शव।

* शेखपुरा/ पहाड़ उत्खनन के दौरान/ बच्चों की डूबने से मौत/ दूसरे दिन भी नहीं मिला शव : शेखपुरा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है की पहाड़ उत्खनन के दौरान 40 से 50 फीट तालाब में तब्दील गड्ढे में डूबने से हुई बच्चों की मौत कि दूसरे दिन भी शव को गोताखोरों के द्वारा बरामद नहीं किया जा सका। बताते चले कि गुरुवार को बच्चों की शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीमको बुलाया गया।जिसके द्वारा भी काफी खोजबीन किया गया लेकिन असफल रहे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहरा मचा हुआ है।
* बताते चले कि वही बच्चों की डूबने एवं शव बरामद नहीं होने की सूचना पर लोजपा के जिला अध्यक्ष इमाम का जाल घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मृतक के आश्रितों के आंसू भी पोछे। इमाम गजली ने कहा कि पहाड़ कंपनियों द्वारा धरती का सीन चढ़कर पत्थर निकाल लिया है। जिस जगह-जगह 100 से 150 फीट गड्ढे हो गए हैं और बारिश का पानी जमा होने के कारण वह तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे अक्सर यहां घटनाएं घटित होते रहती।
* आपको बताते चलें कि उन्होंने कहा कि कायदे से गड्ढे को चारों तरफ से बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए था. लेकिन इसको लेकर ना तो जिला प्रशासन और ना ही पहाड़ कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है. बुधवार को शेखपुरा नगर क्षेत्र के पथरेटा गांव में घटित घटना के बाद पूरे गांव मेंमातम छाया हुआ है।पहले दिन कई घंटे के मशक्कत के बाद भी देर शाम तक बच्ची का शव प्रशासन खोज नहीं पाया। बताते चलें कि 15 वर्षीय निरांशु कुमार के पिता ने नहीं इसको करने बताया कि उसके पुत्र घर से खेलने के लिए निकला था। शाम 3:00 तक नहीं लौटा तो उसके दोस्त से जाकर पूछताछ किया तो कहा कि पहाड़ के गद्दा में स्नान करने के लिए गया है।
* इसे भी पढ़ें : पटना से आई जीविका की टीम ने आर टी से किया औचक निरीक्षण।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!