A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedकिशनगंजबिहार

किशनगंज लोक-सभा मुजाहिद आलम ने विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री केवल विकास चंद्र जी एवं कार्यपालक अभियंता श्री विशाल कुमार जी के साथ बात की।

  1. किशनगंज: जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर पूर्व एनडीए प्रत्याशी किशनगंज लोक-सभा मुजाहिद आलम ने विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री केवल विकास चंद्र जी एवं कार्यपालक अभियंता श्री विशाल कुमार जी के साथ बात की। पिछले दिनों लगातार तीन दिनों तक थंडरिंग के कारण लगभग 60 transformers जल जाने एवं 33000 लाईन का इंसुलेटर बड़ी तादाद में बरस्ट कर जाने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुई है।उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में जिले के सभी फील्डर्स में बिजली चालू है।साथ ही जले हुए सभी 60 Transformers में से अधिकांश को बदल दिया गया है।जो बचे हुए हैं उसे भी एक दो दिनों में बदल दिया जायेगा।
    आगे नियमित विद्युत आपूर्ति हेतु आवश्यक पहल की जा रही है। ठाकुरगंज प्रखंड में निर्माणाधीन 220/132/133 ग्रिड सब स्टेशन के मार्च 2025 तक चालू होने की संभावना है। उक्त ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने पर पोठिया एवं ठाकुरगंज प्रखंड को निर्बाध बिजली मिलेगी। पोठिया प्रखंड के दामलबारी में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। साथ ही कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु भू अर्जन की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही किशनगंज प्रखंड के पिछला पंचायत में पावर सब स्टेशन निर्माण हेतु टेंडर प्रक्रियाधीन है। मुजाहिद आलम ने बताया कि समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जल्द विभाग के एम डी,सीएमडी, उर्जा मंत्री से मिलकर आवश्यक पहल की जायेगी।इस दौरान जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम भी मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!