
सांसद व विधायक ने की समीक्षा बैठक ,दिए कई निर्देश
झारसुगुड़ा राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य मंत्रिमंडल के मंत्री विधायक व सांसदों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न सरकारी योजनाओं व उन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा लेना शुरू हो गया है।इसी कड़ी में विगत झारसुगुड़ा विधायक टकधर त्रिपाठी व बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित द्वारा झारसुगुड़ा जिला पाल अबोली सुनील नरवाने की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी लेते हुए प्रशासन को पूरी निष्ठा के साथ जनता के लिए कार्य करने की हिदायत दी बैठक में श्री त्रिपाठी एवं श्री पुरोहित ने प्रशासनिक अधिकारियों को बिना किसी भय के साथ अंचल के गरीब हरिजन आदिवासी किसान व श्रमिकों की सभी योजनाओं को पूरी प्रतिशत पारदर्शिता के साथ करने की सलाह दी आने वाले दिनों में वर्षा ऋतु के चलते होने वाली बाढ़ जैसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी संसाधनों को पूरी व्यवस्था के बादसाथ बनाए रखने का परामर्श देते हुए आवश्यक रूपी चावल चूड़ा अच्छा वह दवाइयां का इंतजाम रखने के साथ-साथ पशुओं के आहार व पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था को भी बनाए रखने की बात कही। इस कार्य में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लेने की सलाह देते हुए हर परिस्थिति का मुकाबला करने के प्रति ध्यान आकर्षण रहने पर जोर दिया बैठक में झारसुगुड़ा जिला परिषद अध्यक्षता तुलावती मिंज जिला पुलिस अधीक्षक पी स्मिथ परमार पीडी डीआरडीए प्रवीण कुमार नायक अतिरिक्त जिला पाल ब्रजर्बंधु भाई डीपीओ सुशांत मिश्रा आपातकालीन विभागीय अधिकारी उमाकांत प्रधान विभिन्न ब्लॉक के पंचायत समिति अध्यक्ष वीडियो व नगरपालिका के निर्वाही अधिकारी समिति अनेक प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति बनी हुई थी।