
पत्रकारिता के क्षेत्र में जुगुलकिशोर को मिले मरणोपरान्त भारत रत्न
लालगंज, प्रतापगढ़। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने रविवार को हुई बैठक में देश के पहले हिन्दी समाचार पत्र उदन्त भारत के संपादक रहे स्व. जुगुलकिशोर शुक्ल को मरणोपरान्त भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया है। राष्ट्रपति के नाम पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को लेकर केन्द्र सरकार पत्रकारिता के क्षेत्र में भी भारत रत्न अलंकरण की शुरूआत करे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में पत्रकारिता के जरिए देश को एकजुट बनाने में अप्रतिम योगदान दिया गया है। उन्होनें कहा कि आजाद भारत के मौजूदा सशक्त परिवेश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को भी सरकार हौंसला आफजाई करे। वही बैठक में संगठन की मजबूती के साथ पत्रकारों की सुरक्षा तथा उन्हें मिलने वाली मौलिक सुविधाओं को लेकर भी मंथन हुआ। बैठक में आगामी तीस जून को महासंघ की तहसील कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाने का भी ऐलान किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार चंद्रशेखर तिवारी व संचालन साकेत मिश्र ने किया। सुरेन्द्र तिवारी सागर, विकास मिश्र, अखिलेश मिश्र ने संगठनात्मक गतिविधियों के मसौदे पर हुई परिचर्चा में सुझाव रखे। इस मौके पर सुनील सिंह, शिवकरन चतुर्वेदी, रामू मिश्र, मुकेश तिवारी, आईपी मिश्र, संतोष तिवारी, संजय शुक्ल, मनोज त्रिपाठी, राहुल मिश्र, गौरीशंकर तिवारी, लवलेश शुक्ल, सुमित त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।