
Add Memb
शेखपुरा के अरियरी थाना की पुलिस ने चाची की भूमि पर कब्जा करने मामले में आरोपी भतीजे नरेश चौधरी को गिरफ्तार किया, विरोध करने पर हुई थी लड़ाई।
* शेखपुरा/ अरियरि थाना / विरोध करने पर हुई थी लड़ाई/ चाचा की भूमि पर कब्जा करने का मामला: शेखपुरा जिले के अरियरी थाना की पुलिस ने चाची की भूमि पर कब्जा करने वाले मामले में आरोपी भतीजे नरेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। बताते चले कि आरोपी ने जमीन पर तालाब खुदवा कर वहां लगे बगीचे को जेसीबी से उखाड़ दिया था। गिरफ्तार आरोपी धनकौल गांव का निवासी बौद्ध चौधरी का बेटा बताया जा रहा है।
* आपको बताते चले की, अरियरि थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपने चाचा ज भूमि पर लगी आम शीशम सहित अन्य वृक्षों के बगीची को जेसीबी की सहायता से उखाड़ कर फेंक दिया था. इसके साथ ही भूमि पर अवैध कब्जा जमा कर तालाब की खुदाई भी कर दी थी।
* यह भी पढ़ें : तीन बच्चों की मां की यूपी के लड़के से शादी: शेखपुरा के सिविल कोर्ट परिसर में हुआ विवाह, पिछले साल हुई थी पति की मौत…
* दरअसल इसका विरोध करने पर युवक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लोहे के रोड और लाठियां से बार कर चाचा और उसके बेटे मनोज चौधरी और बहु रानी देवी को बुरी तरह से घायल कर दिया था. इस घटना के बाद स्थानीय थाना में गिरफ्तार आरोपी सहित अन्य के खिलाफ धारा 307 के तहत प्राथमिक की दर्ज कराई गई है.
* यह भी पढ़ें : महिला से मारपीट.. पति पर भाभी से अवैध संबंध का आरोप।