
*राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ, जयपुर
केन्द्रीय योजनानुसार सहकार भारती के प्रदेश संगठन प्रमुख गुजरात प्रदेश सहित राजस्थान प्रदेश के प्रदेश महामंत्री सहकार भारती दो दिवसीय प्रवास पर कोटा,बारां,झालावाड़ जिले के प्रवास पर,संघ के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप जंगम ने किया आत्मीय स्वागत सम्मान-*
केन्द्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश संगठन प्रमुख गुजरात प्रदेश,सहकार भारती श्री जीवन भाई एवं श्री सुनील जी सोमानी,प्रदेश महामंत्री,राजस्थान ने आज सहकार भवन,बारां पहुंच श्रीमान सौमित्र कुमार जी मंगल प्रबन्ध निदेशक महोदय,बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड बारां से की सहकारिता क्षेत्र के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा।इस दौरान उप रजिस्ट्रार महोदय,सहकारी समितियां बारां की उपस्थिति में सहकार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।बैठक के दौरान कुलदीप जंगम,प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ एवं प्रदेश प्रतिनिधि सहकार भारती,राजस्थान ने प्रदेश की ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं कार्मिकों के विषय पर प्रकाश डाला एवं केन्द्र सरकार के स्तर पर विभिन्न विषयों में सुधार की आवश्यकता बताई साथ ही कार्मिकों के बेहतर भविष्य के लिए नियोक्ता निर्धारण सर्वोच्च प्राथमिकता में लेते हुए शेष कार्मिकों के नियमितीकरण प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने हेतु माननीय गौतम कुमार जी दक, सहकारिता मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को प्रतिनिधिमंडल द्वारा शीघ्र मिलकर उक्त विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता से हल करने का निर्णय लिया गया।कार्मिकों के निरन्तर मासिक वेतन भुगतान का स्थाई समाधान विषय को लेकर भी सहकारी बैंक के प्रबन्ध निदेशक महोदय से चर्चा की गई एवं बारां केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय का विजिट कर अधिकारियों से चर्चा की गई।इस दौरान सुरेन्द्र कुमार गालव,जिलाध्यक्ष सहकार भारती बारां,अवधेश शर्मा जिला महामंत्री,सत्यनारायण नागर,अस्मिता टोंग्या महिला प्रमुख, नन्दकिशोर शक्यवाल,चतुर्भुज मालव,रामप्रसाद भगत,राजकुमार खींची, राजेन्द्र ठाकुरिया,मुकुटबिहारी शर्मा आदि मौजूद रहे इसके उपरान्त बारां नागरिक सहकारी बैंक का विजिट कर बैंक के चेयरमैन श्री हरगोविंद जी जैन से शिष्टाचार भेंट कर बैंक के क्रियाकलापों से बैंक के महाप्रबंधक ने अवगत करवाया।झालावाड़ प्रधान कार्यालय सहकार भवन पहुंचने पर पदाधिकारियों ने की श्रीमान गुलाब चन्द जी मीना, प्रबन्ध निदेशक महोदय,झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड से शिष्टाचार भेंट।प्रबन्ध निदेशक महोदय ने किया जबरदस्त उत्साह के साथ आत्मीय सम्मान,झालावाड़ क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समितियों की वर्तमान स्थिति,कार्मिकों के विषय एवं अमूल चूल परिवर्तन को लेकर सारगर्भित चर्चा।कई महत्वपूर्ण विषयों पर प्रबन्ध निदेशक महोदय,झालावाड़ केन्द्रीय सहकारी बैंक ने प्रकाश डाला।जल्द होगा पैक्स कर्मचारियों का सम्मेलन,योजना तय सहकारिता राज्य मंत्री के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा सम्मेलन।इस दौरान जीवन भाई, केन्द्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश संगठन प्रमुख गुजरात प्रदेश,सुनील जी सोमानी प्रदेश महामंत्री राजस्थान,कुलदीप जंगम प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ एवं प्रदेश प्रतिनिधि सहकार भारती राजस्थान,कृष्णपाल सिंह जिलाध्यक्ष राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ झालावाड़,अंकित जोशी भीलवाड़ा,अवधेश शर्मा जिला महामंत्री सहकार भारती बारां,गणेश आदि उपस्थित रहे।कोटा,बारां,झालावाड़ जिले में सहकारिता के क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों,ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं उनके कार्मिकों के विषय को लेकर काफी विषय केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार तक पहुंचाने हेतु पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया
*कुलदीप जंगम*
*प्रदेशाध्यक्ष*
*राजस्थान सहकारी कर्मचारी संघ*