कटनी- सीवर लाइन डालने के बाद रोड नही बनाये जाने के कारण वार्ड में भारी कीचड़ पानी होने से निकलने में हो रही परेशानी एवं जल्द रोड बनवाने के लिए साईं मंदिर के पीछे के रहवासियों महिलाओं ने नगर निगम की लापरवाही के खिलाफ आक्रोशित हो कर आज कटनी दमोह पन्ना रोड का चक्का जाम किया।।