
झांसी के नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत एक माह पूर्व हुई थी शादी।
खबर झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र से है।जहां कृषि भूमि संरक्षण परिसर में एक नव विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। घटना की सूचना परिजनो को मिली, और सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। बताया गया है कि 19 वर्षीय शमा मध्य प्रदेश के बम्होरी कला की रहने वाली थी। और उसकी शादी मऊरानीपुर के अल्ताफ के साथ विगत 14 मई को हुई थी। परिजनो के अनुसार उनकी बेटी ससुराल से दो दिन से गायब थी। जिसकी वह लोग काफी खोज कर रहे थे। लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई। लेकिन देर रात्रि सूचना मिली की किसी महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका है। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने तत्काल महिला के शव को कब्जे में लिया। और शिनाख्त में जुट गई। शिनाख्त के दौरान पता चला की मृतिका शमा जो दो दिन से गायब थी। वही मृतिका के परिजनों को सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।और मृतिका के परिजनों ने ससुरालीजनो पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है।और पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।