
26681 किसानों को मिली पीएम सम्मान निधि की राशि
झारसुगुडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की17वी किसत आयोजित कार्यक्रम में जारी की है वर्चुअल मूड पर झारसुगुडा जिला खनिज नीति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारसुगुडा विधायक टकधर त्रिपाठी शामिल हुए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि योजना किसानों के कल्याण के लिए है झारसुगुडा जिले के 26681 किसानों के बैंक खाते में ₹2000 भेजे गए हैं कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष तुलावती मींज राजस्व एवं ऑफ
दा राहत मंत्री के प्रतिनिधि रघुनंदन पंडा जिलापाल अबोली सुनील नरवाने, जिलापरिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीर नायक समेत अंचल के किसान उपस्थित थे, बैठक जिला मुख्य कृषि अधिकारी पृथ्वीराज मंडल ने कार्यक्रम की जारी जानकारी दी जबकि सहायक कृषि अधिकारी गगन भोई ने धन्यवाद ज्ञापन किया।