A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

प्रदुषण प्रमाण पत्र नहीं होने की स्थिति में हो सकती है चालान और फ़ाईन

प्रदूषण प्रमाण पत्र केंद्र सरकार एवम परिवहन विभाग कि महत्वकांक्षी योजना।

प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर हो सकती है चालान और फाइन।

यातायात नियमों का करे पालन।

Related Articles

भारत के राजपत्र एवम सर्वच्य न्यायलय के आदेश के अनुसार 28 फरवरी 2018 के भाग 2 खण्ड 3 उपखंड 1 के अनुसार समस्त ईंधन चलित वाहनों में प्रदूषण प्रमाण अनिवार्य किया गया है जिसका प्रारूप नियम,,,,

इन नियमों का संक्षिप्त नाम,केंद्रीय मोटर यान संशोधन नियम 2018 में अंकित किया गया है
(केंदीय मोटरयान नियम 1989जिसे इसमें इसके पश्चात् मूल नियम कहा गया है) के नियम 115 के उपनियम (2) के खण्ड 2 पश्चात नियम लिखित सत्यापित किया गया है


वाहन चालक ख़ुद बनवा रहे है ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र

प्रदूषण प्रमाण पत्र के मुख्य फायदे _

1 दुर्घटना होने पर इंसोरेंस को क्लेम कराने में सहायक ।

2 गाड़ी खरीदी बिक्री करते वक्त प्रदूषण प्रमाण अनिवार्य नाम ट्रांसफर करवाने के जरूरी
3 फाइन से बचने के लिए प्रदूषण प्रमाण अनिवार्य

ग्रामीण क्षेत्रों में नही है प्रदूषण प्रमाण की जानकारी, जानकारी के अभाव में लोग भटकते है इधर उधर

चेकिंग के दौरान देते है फाइन।

वाहन चालकों होती थीं बड़ी समस्या
जाना पड़ता था प्रदूषण प्रमाण बनवाने के लिए,बलौदा बाजार, रायगढ

अब यह सुविधा सीधा तहसील स्तर में ही संचालित हो रही है

लोगो को सुविधा देने के लिए जगह जगह संचालित कर रहे है प्रदूषण जांच की शिविर।
ऑनलाइन प्रदूषण प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मिल जायेगा कही भी कभी भी।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!