

मनासा। एक्सिडेंटल कार्ड एक QR कोड है जो घटना दुर्घटना के दौरान आपका मददगार बनेगा। दूर्घटना होने पर आसानी से परिवार को सूचित किया जा सकता है। एक्सीडेंटल कार्ड आपका नाम, आपके वाहन का नंबर, आपका मोबाइल नंबर, आपके बल्ड ग्रुप की जानकारी, आपके निवास की जानकारी, आपके तीन परिचित परिवारजन रिश्तेदार ओर दोस्तों के नाम और मोबाइल नंबर साथ लेकर चलता है इसमें एम्बुलेंस, डायल सौ व सड़क आपातकालीन नंबर भी रहेगा। तो आज ही अपने वाहन पर एक्सीडेंटल कार्ड लगाए और अपने जीवन की सुरक्षा डोर को मजबुत करें। इसकी कीमत है मात्र 50 रुपए। वही बीमा कराने पर 100 रुपए में एक्सिडेंटल कार्ड लगाया जाएगा जिसमे एक्सिडेंटल कार्ड धारी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 5000 का क्लेम दिया जाएगा बीमा अवधि 3 साल रहेगी। भाटखेड़ी में शिविर के दौरान एक्सिडेंटल कार्ड की टीम ने लोगो को जागरूक किया। साथ ही यातायात नियम की जानकारी भी लोगो दी। एक्सिडेंटल कार्ड और स्पोर्ट मार्केटिंग टीम गांव में यातायात नियम की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है ग्रामीणों का कहना है टीम एक्सिडेंटल कार्ड लगाकर परिवारजन से जोड़कर रखती है इनका यह कार्ड घटना दुर्घटना में मददगार बनेगा। सही समय पर दुर्घटना की सूचना मिलने पर घायल का उपचार सही तरीके हो सकता है उचित उपचार उन्हें मिल जाएगा। परिवाजन अपनी सुविधा अनुसार उन्हें किसी भी हॉस्पिटल में ले जासकते है। एक्सिडेंटल कार्ड टीम की यह पहल सराहनीय है। इसमे कार्डधारक का ब्लड ग्रुप भी पता चल जाता है जिससे ब्लड की जरूरत होने र समय पर उसकी व्यवस्था की जा सकती है। भाटखेड़ी में 100 से अधिक लोगो ने एक्सिडेंटल कार्ड लगाकर जागरूकता दिखाई। वही गांव ले अन्य व्यक्ति जिन्होंने अभी तक कार्ड नही लगाया वह भी टीम से सम्पर्क कर अपने वाहन पर एक्सिडेंटल कार्ड QR लगवा रहे है।