
<img src="https://akhandbharatlivenews.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240412_010117.jpg" alt="" width="969" height="703" class="alignnone size-large wp-image-125573" / औरैया में बुधवार को रमजान के तीस रोजे पूरे होने के बाद ईद का चांद नजर आया। चांद नजर आते ही मुस्लिम समुदाय में ईद की खुशियां साफ नजर आने लगीं और लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद लोग ईद व ईद की नमाज की तैयारी में लग गए और देर रात तक बाजार में ईद की रौनक दिखाई दी।
माहे रमजान का पवित्र महीना रोजेदारों के लिए बहुत ही नेकियों भरा होता है। इस पूरे माह मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। इस बार 30 रोजे रखने के बाद ईद का पर्व मनाया गया। सुबह से मस्जिदों एवं ईदगाहों के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे हुए। नमाज अदा करने के बाद उनके द्वारा मुल्क के अमन एवं चैन की दुआ मांगी।
नमाज संपन्न होने के बाद नमाजियों को समाजसेवियों ने गले लगाकर ईद की बधाई दी। वहीं, पुलिस प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से मुस्तैद दिखाई दिया। जनप्रतिनिधियों ने नमाज अदा करके आ रहे लोगों को ईद की बधाई दी। नमाजियों को ईद की मुबारकबाद देने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा मौजूद रहे।अमन चैन की मांगी दुआ
वहीं, दूसरी ओर दिबियापुर नगर में सुबह से ही मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठे हो गए। नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी और अमन चैन की दुआ मांगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, मनोज दुबे, टीटू राजपूत ने मस्जिद पहुंचकर सभी नमाजियों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान फोर्स के साथ मस्जिद के बाहर मुस्तैदी से तैनात रहे और उन्होंने भी गले लगाकर सभी को ईद की बधाई दी। रिपोर्टर – अमरेंद्र कुमार बिधूना औरैया